नागपुर ब्यूरो : देवता लाइफ फाउंडेशन (Devta Life Foundation) की ओर से 1 अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर तक वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ एवं जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया है. शनिवार, 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजे दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वर्धा रोड स्थित निवास स्थान से वंदे मातरम जागरूकता अभियान रैली का आरंभ किया गया. इस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रैल्ली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
उल्लेखनीय है की इस महायज्ञ का आरंभ 1 अक्टूबर को उत्तर अंबाझरी मार्ग सीताबर्डी के अमृत भवन में सुबह किया गया था. आज के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया. इस दौरान देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने, कस्तूरी बावने, सारिका पेंडसे, सुधीर बाहेती, नीलिमा बावने, विभूति कश्यप आदि उपस्थित थे.
देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने ने आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को यह जानकारी दी है कि वर्धा, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, वणी, उमरेड और पुणे में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को इस उपलक्ष में रक्तदान किया गया. इसे बहोत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही जागरूकता अभियान रैली में 50 साइकिल, 50 मोटरसाइकिल, 21 कार शामिल हुई है. जो राज्य के कुल 36 जिलों से गुजरेगी.