देवता लाइफ फाउंडेशन (Devta Life Foundation) नागपुर की ओर से आयोजित राज्यव्यापी वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ एवं जागरूकता अभियान रैली सोमवार को जलगांव पहुंची. जलगांव में रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर अभियान को व्यापक प्रतिसाद दिया.
देवता लाइफ फाउंडेशन नागपुर, लायंस परिवार जलगांव, भारत विकास परिषद व माधवराव गोलवलकर ब्लड बैंक जलगांव के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सुबह 8.30 बजे जलगांव के जी.एस. ग्राउंड से ‘भाऊंचे उद्यान’ तक बाइक रैली निकालकर रक्तदान को लेकर जनजागृति की गई और रक्तदान का महत्व समझाया गया.
30 नागरिकों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
अभियान के अंतर्गत ‘भाऊंचे उद्यान’ में आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय 30 नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष, लायंस के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सहित देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने, कस्तूरी बावने, नीलिमा बावने, सारिका पेंडसे, सुधीर बाहेती, फोटोजर्नलिस्ट शेखर सोनी, कीतीर्भाई जसानी, मोहन तोडवानी, शशिशेखर देशपांडे, अनिल नेवारे, शशांक गुराडे आदि की उपस्थिति रही. सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी.धुले होते हुए नाशिक के लिए रवाना हुई रैली
उल्लेखनीय है कि देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक वंदे मातरम रक्तदान महायज्ञ एवं जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ का आरंभ 1 अक्टूबर को उत्तर अंबाझरी मार्ग सीताबर्डी के अमृत भवन में सुबह किया गया था. वंदे मातरम जागरूकता अभियान रैली का आरंभ शनिवार, 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजे दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया गया. इस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया था. जागरूकता अभियान रैली सोमवार, 4 अक्टूबर को बुलढाणा से जलगांव पहुंची. जलगांव में बाइक रैली और रक्तदान शिविर के आयोजन के बाद यह रैली धुले होते हुए नाशिक के लिए रवाना हुई.
महाराष्ट्र के 36 जिलों में रक्तदान का संदेश
देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने ने
‘आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम’ को बताया है कि वर्धा, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, वणी, उमरेड और पुणे में 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को इस उपलक्ष में रक्तदान का आयोजन किया गया. इसे नागरिकों का व्यापस रिस्पॉन्स मिल रहा है. देवता लाइफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही जागरूकता अभियान रैली में 50 साइकिल, 50 मोटरसाइकिल, 21 कार शामिल हुई है. जो राज्य के कुल 36 जिलों से गुजरते हुए वहां रक्तदान का संदेश दे रही है. रैली 5 अक्टूबर को मुंबई पहुंचेगी. 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे राज भवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की जाएगी. राज्यपाल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.